Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Hunt for Two Suspects in Gang Rape Case Near Banquet Hall on New Year s Eve

दिल्ली से हरियाणा तक दबिश के बाद भी पकड़ में नहीं आ रहे गैंगरेप के आरोपी

Amroha News - 31 दिसंबर की रात, नगर के एक बैंक्वेट हॉल के पास एक युवती के साथ गैंगरेप हुआ। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें से राजू और गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया। पंकज और रोबिन अभी फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 17 Jan 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on

नगर के एक बैंक्वेट हॉल के पास 31 दिसंबर की रात युवती से गैंगरेप करने वाले दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली से लेकर हरियाणा तक कई संभावित ठिकानों पर दबिश डाल चुकी है, फिलहाल नतीजा अभी सिफर है। गजरौला निवासी एक युवती के साथ नगर निवासी चार युवकों ने बीती 31 दिसंबर की रात नगर के एक बैंक्वेट हॉल के पीछे गैंगरेप किया था। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी राजू, पंकज, रोबिन व गुड्डू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। राजू व गुड्डू को गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। आरोपी पंकज व रोबिन अभी फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें