दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Amroha News - मंडी धनौरा। दहेज उत्पीड़न में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव कमेलपुर निवासी सूरज सिंह ने अ

दहेज उत्पीड़न में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव कमेलपुर निवासी सूरज सिंह ने अपनी बेटी कामना की शादी करीब डेढ़ साल पहले कैसरा निवासी करन सिंह पुत्र विनोद के साथ की थी। आरोप है कि कामना का ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न कर रहा था। बीती 16 फरवरी को उससे एक लाख रुपये व बाइक की मांग करते हुए पति ने घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले में पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में विवाहिता की तहरीर पर आरोपी पति करन सिंह, ससुर विनोद, सास लक्ष्मी व देवर शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।