Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice File Case Against Brothers for Theft of Mobile and Cash During Dhanteras

आंदोलन की चेतावनी पर पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। धनतेरस की रात नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज के मैदान पर आतिशबाजी की दुकान से महंगा मोबाइल, नकदी व पटाखे चोरी के मामले में पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 7 Nov 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

धनतेरस की रात नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज के मैदान पर आतिशबाजी की दुकान से महंगा मोबाइल, नकदी व पटाखे चोरी के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। व्यापारी नेताओं के आक्रोश के चलते पुलिस ने कार्रवाई की है। नगर के मोहल्ला होली वाला निवासी विकास अग्रवाल पुत्र कैलाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि 29 अक्तूबर की रात 2:30 बजे के आसपास आतिशबाजी की दुकान से करीब डेढ़ लाख कीमत का मोबाइल, 15000 रुपये की नकदी व आतिशबाजी की पेटी चोरी कर ली गई थीं। अलगे दिन सुबह कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। मोबाइल तलाशने में भी पुलिस ने कोई रुचि नहीं ली। बाद में विकास अग्रवाल ने 25 हजार रुपये की फिरौती देकर संभल जिले के गंवा निवासी एक व्यक्ति से अपना मोबाइल वापस लिया। व्यापारी नेताओं ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी थी। वहीं, मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने सात दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गौरव व उसके भाई छोटे पुत्र सुभाष निवासी वाल्मीकि बस्ती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें