Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाPolice File Case Against Accused After Dalit Organizations Protest Against Assault on Coaching Center Owner

दलित संगठनों के हंगामे के बाद कोचिंग सेंटर संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

हसनपुर, संवाददाता। दलित संगठनों के हंगामे के बाद कोचिंग सेंटर संचालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच-पड़

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 17 Sep 2024 01:38 AM
share Share

दलित संगठनों के हंगामे के बाद कोचिंग सेंटर संचालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। नगर के मोहल्ला मनापुर निवासी बिजेंद्र कुमार पुत्र सीताराम का कहना है कि वह नगर की ग्रीन सिटी कालोनी में कोचिंग सेंटर चलाता है। बीती आठ सितंबर को उनके मोबाइल नंबर पर काल आई। काल करने वाले ने उनको ग्रीन सिटी के एक घर में बुला लिया। इस दौरान उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह पिटाई की। पिटाई करने वालों में हरिराज पुत्र मोमराज व हिमांशु पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ईशापुर थाना सैदनगली समेत कई अज्ञात लोग भी शामिल थे। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट भी लगा है। गौरतलब है कि रविवार को भीम आर्मी, आसपा, बसपा व अन्य दलित संगठनों ने कोतवाली में हंगामा करते हुए बिजेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर रोष जताया था। कहा था कि पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर बिजेंद्र के खिलाफ आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जबकि बिजेंद्र की तहरीर पर कार्रवाई नहीं की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें