Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Crackdown on Cyber Criminal Gang Arrests Members from Bihar and Jharkhand

साइबर अपराधियों का गैंग पंजीकृत किया

Amroha News - मंडी धनौरा। पुलिस ने साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैर राज्यों के साइबर अपराधियों का गैंग पंजीकृत किया है। साल 2022 में क्षेत्र के गांव म

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 20 March 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों का गैंग पंजीकृत किया

पुलिस ने साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैर राज्यों के साइबर अपराधियों का गैंग पंजीकृत किया है। साल 2022 में क्षेत्र के गांव मुरगूपुर थाना बछरायूं निवासी जय सिंह से 11 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जांच में इस मामले के तार बिहार व झारखंड राज्य के ठगों से जुड़े मिले। मामले में शहाबुद्दीन मियां व शनाउल अंसारी निवासी गांव चितरपोका थाना मोहनपुर जिला देवघर झारखंड, मनबोध मंडल निवासी गांव लतवानी थाना मसलिया जिला दुमका व मोहम्मद रियाज उर्फ रिया निवासी गांव बामनगंज थाना सारठा जिला देवघर झारखंड, अनुज कुमार निवासी गांव व थाना चौथम जिला खगरिया बिहार के नाम सामने आए थे। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंडी धनौरा पुलिस की आख्या पर गैर राज्य के इन सभी अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में शहाबुद्दीन मियां को गैंग का सरगना व अन्य को सदस्य बनाया है। सभी को ठगी गैंग की श्रेणी में पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ऑनलाइन ठगी कर समाज विरोधी क्रियाकलापों में शामिल होने पर इस गिरोह की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस रेगुलेशन में निहित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें