सोना चोरी के आरोपियों की तलाश में अलवर पुलिस ने की छापेमारी
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। सोना चोरी के आरोपियों की तलाश में राजस्थान के अलवर जनपद की पुलिस ने गजरौला में कई स्थानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि चोरी में त
सोना चोरी के आरोपियों की तलाश में राजस्थान के अलवर जनपद की पुलिस ने गजरौला में कई स्थानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि चोरी में तीन महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं। जिनकी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शनिवार की देर रात अलवर जनपद की पुलिस ने गजरौला की बस्ती, आजानगर समेत कई मोहल्ले में छापेमारी की। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि अलवर पुलिस के अनुसार ज्वैलर्स की दुकान से पांच सितंबर को करीब सात लाख रुपये का सोना चोरी किया गया था। चोरी करने में तीन महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं। जो ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एक महिला व एक पुरुष को हिरासत में लेकर अलवर की पुलिस ने पूछताछ भी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।