Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाPolice Attacked During Clash in Adampur 17 Named 8 Unidentified Booked

पुलिस पर पथराव करने में फंसे 17 नामजद व आठ अज्ञात ग्रामीण

हसनपुर, संवाददाता। आदमपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान पहुंची पुलिस पर पथराव करने के आरोप में दरोगा की तहरीर पर महिलाओं समेत 17 नामजद व आठ अज्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 22 Aug 2024 12:31 AM
share Share

आदमपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान पहुंची पुलिस पर पथराव करने के आरोप में दरोगा की तहरीर पर महिलाओं समेत 17 नामजद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपियों में हड़कंप मचा है। आदमपुर थाने के उप निरीक्षक रामप्रकाश ने बताया कि दरवाजा लगाने की रंजिश को लेकर कस्बे के वाल्मीकि व जाटव समुदाय के दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है। पुलिस द्वारा पूर्व में दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई थी। गत 18 अगस्त को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। देखते ही दोनों पक्ष आपसी झगड़ा भूलकर पुलिस पर पथराव करने लगे। थाने से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर पुलिस ने हालात को काबू में किया। पुलिस ने छह लोगों को मौके से पकड़ लिया। थानाध्यक्ष शौकेंद्र बालियान ने बताया कि दरोगा रामप्रकाश की तहरीर पर इस मामले में दलीप व उसकी पत्नी राखी, गुरुदेई, संजय व उसकी पत्नी सावित्री, विशाल, महेश व उसकी पत्नी मुन्नी, निरोत्तम, रामवीर व उसकी पत्नी विमलेश, रामकिशोर, विशाल, तीना व 5-8 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें