पुलिस ने पशुओं को चोरी करने वाला आरोपी किया गिरफ्तार
Amroha News - पुलिस ने पशुओं को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दो पशु चोरी का खुलासा भी हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया...
पुलिस ने पशुओं को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दो पशु चोरी का खुलासा भी हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया है।
मालूम हो कि 21 जुलाई की रात को सुल्तानठेर गांव निवासी गणेश के यहां से प्रतिबंधित पशु चोरी कर लिया गया था। रात को जाग होने पर ग्रामीणों ने पीछा किया तो पशु शहवाजपुर डोर गांव में एक घर में बंधा मिला था। इसके अलावा चौबारा गांव निवासी प्रकाश के यहां से कटरा चोरी करने के बाद गजरौला-हसनपुर मार्ग पर स्थित एक नर्सरी में बांध दिया गया था। पुलिस ने पशु चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार करके दोनों ही घटनाओं का खुलासा किया है। प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि शहवाजपुर डोर गांव निवासी मुस्तकीम है। उसके खिलाफ चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करके चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।