Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Arrest Suspect in Unintentional Murder Case of Masood in Agarola

मकसूद की गैर इरादतन हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अगरौला निवासी मकसूद की गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अभी भी प

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 10 March 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
मकसूद की गैर इरादतन हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के अगरौला निवासी मकसूद की गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। घर के आगे नाली निर्माण को लेकर गांव निवासी 55 वर्षीय मकसूद का पड़ोसियों से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मकसूद के पिता तहसीन के मुताबिक दूसरे पक्ष के तीन भाइयों ने मकसूद के सिर पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसा दिए। मारपीट में मकसूद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मकसूद की मौत की वजह दम घुटना बताया गया है। उसके चेहरे पर चोट के निशान भी मिले। इस मामले में पुलिस ने चांद, नासिर व नाजिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नाजिम को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश किया गया है, जहां से जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।