Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPM Swamitva Yojana Distribution of Land Ownership Certificates Across District

घरौनी प्रमाण पत्र पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को जिलेभर में घरौनी का वितरण किया गया। डीएम निधि गुप्ता संग शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढ

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 18 Jan 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को जिलेभर में घरौनी का वितरण किया गया। डीएम निधि गुप्ता संग शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लो ने कलक्ट्रेट परिसर में अमरोहा तहसील के 11 गांवों के 169 ग्रामीणों को खुद घरौनी प्रमाण पत्र सौंपते हुए शुभकामना दी। मौजूद लोगों ने मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को भी सुना। वहीं जिले की सभी तहसील, ब्लॉक व गांवों में 19251 घरौनियों का वितरण किया गया। कलक्ट्रेट पर आयोजन के दौरान डीएम ने कहा कि घरौनी के जरिए ग्रामीणों को अपनी भूमि का मालिकाना हक मिल सकेगा। ग्रामीण अपनी भूमि पर ऋण लेकर कोई भी व्यवसाय कर सकेंगे। कहा कि घरौनी के जरिए जमीन संबंधी छोटे-छोटे विवादों से भी निजात मिलेगी, लोग सुखमयी जीवन यापन कर सकेंगे। बैंकिंग सेवाओं का मजबूती से लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों की अपनी संपत्ति का एक मुख्य डाटा और रिकॉर्ड उनके पास रहेगा। विवाद की स्थिति नहीं रहेगी और आपसी भाईचारे का भाव होगा। शिक्षक विधायक ने कहा कि जमीन का मालिकाना हक मिलना ग्रामीण जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात है। यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। यह गांव में लोगों के जीवन में बदलाव लाने में कामयाब साबित होगी। विवाद की स्थिति खत्म हो सकेगी, एकता का भाव सृजित होगा। लोग अपनी जमीन पर लोन लेकर व्यवसाय आगे बढ़ा सकेंगे। आय बढ़ने से उनके जीवन स्तर में भी बदलाव आएगा। आयोजन के समापन पर शिक्षक विधायक ने मौजूद अधिकारी-कर्मचारी व लोगों को नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शपथ भी दिलाई। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी, एसडीएम सदर सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर बृजपाल सिंह, डीपीआरओ पारुल सिसोदिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी ग्रामीण रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें