Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPM Modi Releases 19th Installment of Kisan Samman Nidhi in Bhagalpur Bihar

जिले के 2.55 लाख किसानों के खातों में पहुंचेंगी सम्मान निधि की 19वीं किस्त

Amroha News - अमरोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। आयोजन का लाइव प्रसारण यहां

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 25 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
जिले के 2.55 लाख किसानों के खातों में पहुंचेंगी सम्मान निधि की 19वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। आयोजन का लाइव प्रसारण यहां कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला के साथ ही सभी ब्लॉक, राजकीय बीज गोदाम एवं ग्राम पंचायतों में दिखाया गया। प्रगतिशील किसानों को प्रशंसा पत्र, सम्मान निधि पाने वालों को प्रमाण पत्र एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चयन पत्र दिया गया। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से जिले के दो लाख 55 हजार पात्र लाभार्थी किसान लाभांवित होंगे। बताया कि बिहार के भागलपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने किसान सम्मन निधि की किस्त जारी की। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के सभी ब्लॉकों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दिखाया गया। कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। ब्लॉकों के अलावा राजकीय के बीज भंडार केंद्र, ग्राम पंचायत में भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस पैसे को डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेजा गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। ये रकम 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में आती है। इसी क्रम में इस बार 19वीं किस्त जारी की गई। इसके पहले बीती पांच अक्तूबर को 18वीं किस्त जारी हुई थी। इसके बाद से किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। वहीं जैसे ही 19वीं किस्त जारी की गई तभी सरकार द्वारा लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किश्त प्राप्त होने के मैसेज भी आने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें