डिजिटल क्षेत्र में रोजगार संबंधी जानकारी दी
जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो.वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता प्रवीण तटवत ने डिजिटल क्षेत्रों में रोजगार के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य ने तकनीकी...
जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जियो टेली-कम्युनिकेशन से जुड़े प्रवीण तटवत ने बतौर मुख्य वक्ता छात्र-छात्राओं को विभिन्न डिजिटल क्षेत्रों में रोजगार संबंधी सूचनाओं की जानकारी दी। प्राचार्य ने तकनीकी ज्ञान को राष्ट्र निर्माण का सर्वोपरि आधार बताया। सभी से व्यवसायिक शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की। समाज शास्त्र विभाग से डा.अनुराग पांडे ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए परिश्रम ही सर्वोपरि है। कॉलेज के मुख्य अनुशासक डा.नवनीत विश्नोई के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डा.मनीष टंडन, अमित कुमार भटनागर, गौतम अरोड़ा, सलमान अख्तर, डा.विकास मोहन श्रीवास्तव आदि शिक्षकों ने भी संबोधन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।