Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPickup Truck with Jackets Seized 1 18 Lakhs Fine Imposed by Sales Tax Department
जैकेट से भरी पिकअप पकड़ी, सवा लाख रुपये का जुर्माना
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। सेल टेक्स विभाग की टीम ने जैकेट से भरी पिकअप पकड़ी है। उस पर एक लाख 18 हजार रुपये का जुर्माना डाला है। बताया जा रहा कि जैकेट से भरी
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 20 Sep 2024 12:08 AM
सेल टेक्स विभाग की टीम ने जैकेट से भरी पिकअप पकड़ी है। उस पर एक लाख 18 हजार रुपये का जुर्माना डाला है। बताया जा रहा कि जैकेट से भरी डीसीएम बरेली से दिल्ली जा रही थी। सेल टेक्स के सीटीओ विनय कुमार पांडेय ने बुधवार की रात जोया टोल के निकट चेकिंग कर रहे थे। तभी बरेली से दिल्ली जा रही मैक्स पिकअप टीम ने रोकी। उसमें जैकेट भरी हुई थी। चालक से जैकेट से संबंधित बिल मांगा तो वह नहीं दिखा सका। टीम उसे पकड़कर गजरौला के चौबारा में स्थित सेल टैक्स के आफिस ले आई। सीटीओ ने बताया कि पिकअप में भरी जैकेट के मालिक से एक लाख 18 हजार रुपये का जुर्माना डाला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।