Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाPassport Services Portal Down for Maintenance Until Tuesday Applicants to Face Delays

पोर्टल बंद, नया पासपोर्ट बनवाने को करना होगा पांच दिन लंबा इंतजार

अमरोहा। पासपोर्ट सेवा पोर्टल को मेंटीनेंस संबंधी कार्य के लिए गुरुवार शाम से बंद कर दिया गया है। पोर्टल पर पासपोर्ट संबंधी सेवाएं अब मंगलवार से शुर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 30 Aug 2024 01:01 AM
share Share

पासपोर्ट सेवा पोर्टल को मेंटीनेंस संबंधी कार्य के लिए गुरुवार शाम से बंद कर दिया गया है। पोर्टल पर पासपोर्ट संबंधी सेवाएं अब मंगलवार से शुरू होंगी। ऐसे में नया पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को चार दिन का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि शहर के कोट चौराहे पर प्रधान डाकघर के बराबर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर नए पासपोर्ट बनवाने लिए रोजाना 35 से 40 आवेदन मिल रहे हैं। आवेदन करने वाले लोगों के फार्म यहां से सीधे बरेली के रीजनल पासपोर्ट कार्यालय को ऑनलाइन भेज दिए जाते हैं। आवेदनों की जांच के बाद सब कुछ सही मिलने पर औसतन 20 से 25 दिन या अधिकतम एक महीने में डाक से पासपोर्ट आवेदनकर्ता के पते पर भेज दिया जाता है। इस बीच पासपोर्ट सेवा पोर्टल को मेंटीनेंस व अपडेशन संबंधी कार्य के लिए गुरुवार शाम आठ बजे से दो सितंबर को सुबह छह बजे तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। पासपोर्ट अधिकारी गौरी श्याम सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार के सभी अप्वाइंटमेंट कैंसिल कर आवेदनकर्ताओं को मैसेज भेज दिया गया है। अब सभी नए अप्वाइंटमेंट्स को रिशेड्यूल कर अगले सप्ताह अप्वाइंटमेंट्स लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें