Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाParents Demand Action Against Rising School Fees and Uniform Costs

अभिभावकों ने बढ़ती स्कूल फीस पर अंकुश लगाने की मांग की

अमरोहा। अभिभावकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए बढ़ती स्कूल फीस पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। फीस के अलावा यूनिफॉर्म व कोर्स के दामों में वृद्धि

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 23 Nov 2024 06:29 PM
share Share

अभिभावकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए बढ़ती स्कूल फीस पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। फीस के अलावा यूनिफॉर्म व कोर्स के दामों में वृद्धि से भी खासी परेशानी होने की बात कही। डीएम को सौंपे ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा कि स्कूल फीस, यूनिफॉर्म व कोर्स की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि हुई है। ट्रैक सूट, ब्लेजर के नाम पर दुकानदार मोटी रकम वसूल रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों के लोअर भी 500 से 600 रुपये तक में एक ही दुकान से खरीदने को बाध्य किया जा रहा है। कई स्कूलों ने फीस में भी मनमानी वृद्धि की है। एक ही साल में फीस 18 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है। स्कूलों ने जिन कॉपी-किताबों को निर्धारित किया है, उनकी कीमतें भी बहुत अधिक हैं। जिला प्रशासन से इस ओर प्रभावी कार्रवाई कर कीमतों में कमी लाने और अभिभावकों को राहत दिलाने की मांग की। कहा कि किसी भी सामान की खरीद के लिए दुकान विशेष को अधिकृत किए जाने पर भी रोक लगाई जाए। इस दौरान मोहम्मद काशिफ खान, अदनान मसरूर, फैजान मसरूर, हारिस अली, फैज हमजी, आसिफ, जमशेद अहमद, फैयाज शम्सी आदि अभिभावक रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें