Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPanjab Grenade Attack Linked to Amroha s Syedul Amin Drug Connections Uncovered

जालंधर ग्रेनेड हमला: ड्रग्स सप्लाई से दी अपराध की दुनिया में दस्तक

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। 500 किमी दूर पंजाब में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले का अमरोहा से जुड़ा निकला कनेक्शन एक-दो महीने नहीं बल्कि तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 20 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
जालंधर ग्रेनेड हमला: ड्रग्स सप्लाई से दी अपराध की दुनिया में दस्तक

500 किमी दूर पंजाब में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले का अमरोहा से जुड़ा निकला कनेक्शन एक-दो महीने नहीं बल्कि तीन से चार साल पुराना बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि ड्रग्स सप्लाई के प्लेटफॉर्म से सैय्यदुल अमीन ने पेशेवर अपराध की दुनिया में दस्तक दी। गैंग के इस काम के लिए वह दिल्ली-एनसीआर समेत वेस्ट यूपी का बड़ा एरिया अकेले दम पर कवर कर रहा था। पूरी जिम्मेदारी से नशे से जुड़ा सामान सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने से बढ़ते गए विश्वास की बदौलत ही उसे बड़े हमले की योजना में शामिल किया गया। सैय्यदुल अमीन की मां के खाते में हुए लाखों के लेनदेन को भी खुफिया एजेंसियां नशे की सप्लाई से जुड़े धंधे का मेहनताना मानकर जांच कर रही हैं।

अमरोहा शहर के मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह निवासी युवक सैय्यदुल अमीन की परवरिश देश में मादक पदार्थो की तस्करी के धंधे से जुड़े लोगों द्वारा की जा रही थी। मां के खाते से हुए लाखों के लेनदेन की खामोशी से चल रही जांच से मिल रहे संकेत कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि उसकी मां के खाते में पैसे भेजने वाले ज्यादातर लोगों का ताल्लुक हरियाणा और पंजाब राज्य से है जो देश में ड्रग्स और दूसरे मादक पदार्थों का काला कारोबार कर रहे हैं। दोनों राज्यों में सक्रिय इस गैंग में शामिल बड़े गैंगस्टर कमउम्र के युवकों को अपने जाल में फंसाने के बाद पहले उनसे दूसरे शहरों में मादक पदार्थों की सप्लाई का काम कराते हैं और बाद में अपने साथ अपराध की दुनिया में शामिल कर लेते हैं। सैय्युदल अमीन की शुरुआत भी इसी धंधे से जुड़कर हुई थी। जांच एजेंसियों का ये भी मानना है कि वह साल 2022 से इस गैंग के लिए लगातार काम कर रहा था, क्योंकि उसकी मां के खाते में बड़ा ट्रांजक्श्न भी उसी साल में हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दो साल से अमीन का लाइफ स्टाइल बदला हुआ था, उसके मकान की हालत भले ही खस्ताहाल है लेकिन उसकी जेब की गर्मी लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसकी ठसक कई बार उसके अड़ियल व्यवहार में भी नजर आती थी। बताया जा रहा है कि पंजाब में रहने वाले सिद्धू और दिल्ली में रहने वाले जीशान के संपर्क में आने के बाद वह गैंग के लिए दिल्ली-एनसीआर के अलावा वेस्ट यूपी के कई जिलों में मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था।

हुलिया बदलने में माहिर, कभी गंजा होकर तो कभी मूंछ रख छिपाता था पहचान

अमरोहा। आरोपी सैय्यदुल अमीन बेहद शातिर है। मोहल्ले में भी उसका कोई दूसरा तोड़ नहीं है। हर सप्ताह वह अपना हुलिया बदल लेता था। कभी गंजा होकर तो कभी मूंछे रखकर अपनी पहचान को लेकर गुमराह करता था। वहीं, उसके सनकीपन की इंतेहा ये थी कि हुलिया बदलने पर अगर कोई उसे टोकता था तो फिर उससे झगड़ा होना तय था। गिरफ्तारी के बाद अब सैय्यदुल अमीन का हुलिया बदलने का शातिरपन लोगों की समझ में आया है। बताया जा रहा है कि कोई भी टारगेट पूरा करने के बाद पहचान बदलने का फरमान उसे पंजाब और हरियाणा में बैठे गैंग के लोगों से मिलता था।

अदनान को ढूंढ रहीं खुफिया एजेंसियां, तलाश अधूरी

अमरोहा। ग्रेनेड हमला करने के आरोपी सैय्यदुल अमीन की गिरफ्तारी के बाद शहर में रहने वाले युवक अदनान का नाम भी सुर्खियों में है लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। अदनान की पहचान को लेकर शनिवार को भी स्थानीय खुफिया एजेंसियों की शहर के दो मोहल्लों में पड़ताल जारी रही लेकिन तमाम जतन के बावजूद उसकी तलाश अधूरी रही। बताया जा रहा है अदनान से सैय्यदुल अमीन और उसके गैंग के कनेक्शन का पता चल सकता है। सूत्र बताते हैं कि 11 अप्रैल को शहर से दिल्ली जाते समय वह अपनी मां को अदनान से जुड़ी जानकारी देकर गया था लेकिन वो अदनान आखिर कौन है, इसकी सटीक जानकारी फिलहाल नहीं मिल पा रही है।

सिर्फ एक कॉल ने साफ कर दी सीसीटीवी फुटेज की धुंधली तस्वीर

अमरोहा। सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद आरोपी सैय्यदुल अमीन तक पहुंच पाना पंजाब पुलिस के लिए इतना आसान खेल नहीं था, जितना कि इसे समझा जा रहा है लेकिन अमीन के एक कदम ने हमले के पीछे छिपा अमरोहा कनेक्शन बेनकाब कर डाला। बताया जा रहा है जालंधर जाने से पहले दिल्ली से ही सैय्यदुल अमीन ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था। इसके अलावा वह एक रात के लिए लुधियाना में एक होटल में रूका था, यहां उसने होटल में ठहरे हुए युवक का मोबाइल चोरी कर पंजाब में बैठे गैंग के लोगों से हमले से जुड़ी बातचीत की थी, बस इसी एक कॉल के सहारे पंजाब पुलिस की शक की सुई सैय्यदुल अमीन पर आकर अटक गई। पंजाब में हमले से जुड़ी एक गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसके नंबर की सीडीआर से ए और बी पार्टी को ट्रेस करना शुरू किया तो सीसीटीवी फुटेज में धुंधला दिख रहा है अमीन का चेहरा भी साफ होता गया। उससे जुड़ी पुख्ता जानकारी पुलिस को लुधियाना के होटल से ही मिली थी।

नेटवर्क बड़ा होने का इनपुट दे गई दोस्त की गिरफ्तारी

अमरोहा। मोबाइल से मिली अहम जानकारी के बाद पंजाब पुलिस शुक्रवार तड़के अमरोहा शहर से एक और युवक को कस्टडी में अपने साथ ले गई है, जिसका नाम इमरान बताया जा रहा है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसका असली नाम नवाब उर्फ तन्ना है लेकिन मोहल्ले में ज्यादातर लोग उसे इमरान नाम से ही जानते हैं। मामले में इन दो गिरफ्तारी के बाद अब माना ये जा रहा है कि बेहद कम समय में सैय्यदुल अमीन अमरोहा शहर के अन्य युवकों को अपने साथ जोड़कर एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर चुका था। सूत्र बताते हैं कि पंजाब पुलिस को उसके मोबाइल से कुछ और युवकों के भी इस नेटवर्क में शामिल होने के पुख्ता सुबूत हाथ लगे हैं लेकिन पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सिलसिलेवार तरीके से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पूछताछ के लिए अभी कुछ और युवकों को भी शहर से उठाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें