Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPanchayat Election Vendetta Allegations of SC ST Act Misuse and Extortion

चुनावी रंजिश में दर्ज कराया झूठा मुकदमा, पांच पर केस दर्ज

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने की रंजिश में प्रधानपति ने कुछ लोगों से हमसाज होकर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया। बाद में फ

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 25 Nov 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने की रंजिश में प्रधानपति ने कुछ लोगों से हमसाज होकर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया। बाद में फैसला करने के बदले में 3.50 लाख रुपये मांगे, इतना ही पंचायत में दो लाख रुपये ले भी लिए। परेशान पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। मामले में कोर्ट के आदेश पर डिडौली पुलिस ने प्रधानपति समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव खरखौदा आजम का है। यहां पर किसान मुनशाद अली का परिवार रहता है। पंचायत चुनाव में उन्होंने राजेंद्र सिंह की पत्नी को चुनाव नहीं लड़ाया था। इसी बात को लेकर राजेंद्र सिंह और मुनशाद के परिवार में रंजिश चल रही है। आरोप है कि सितंबर 2024 में राजेंद्र सिंह ने इसी रंजिश में मुनशाद, उनके भाई नबी हसन व बेटे सुभान के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। जानकारी होने पर मुनशाद ने राजेंद्र सिंह से इस संबंध में बात की तो उसने गांव के ही अपने साथी वकील अहमद व मुजीबुर्रहमान से बात करने को कहा। इसके बाद 18 सितंबर को मुकदमे में फैसले के लिए राजेंद्र सिंह ने मुनशाद व उनके परिजनों को अपने साथी वकील अहमद के घर बुला लिया। जहां पर पहले से ही राजेंद्र, वकील अहमद, बब्लू उर्फ गुड्डू, मैराज व मुजीबुर्रहमान मौजूद थे। आरोप है कि वहां पर मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपियों ने 3.5 लाख रुपये की मांग की। मुनशाद ने दो लाख रुपये उसी वक्त दे दिए। बाकी पैसे जल्दी देने को वादा किया। पैसे देने में देरी पर आरोपी धमकी देने लगे। इतना ही नहीं 21 सितंबर को आरोपियों ने पैसे नहीं देने पर गांव छोड़ने की भी धमकी दी। लिहाजा परेशान होकर मुनशाद ने 25 सितंबर को डिडौली कोतवाली में तहरीर दी थी। गुस्साए आरोपियों ने 30 सितंबर को घर पर हमला कर दिया। परिवार के लोगों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। आरोप है कि घर से 20 हजार रुपये की नकदी व जेवरात भी लूट कर ले गए। पीड़ित ने इस मामले में कोर्ट की शरण ली थी। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने मामले में कोर्ट के आदेश पर प्रधानपति राजेंद्र सिंह, मैराज, बब्लू उर्फ गुड्डू, वकील अहमद व मुजीबुर्रहमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें