Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPanchayat Election Rivalry Leads to Daylight Murder of Village Head Representative in Rahra

पंचायत चुनाव की रंजिश में प्रधान प्रतिनिधि को दिनदहाड़े गोली से उड़ाया

Amroha News - हसनपुर (अमरोहा)। रहरा थाना क्षेत्र में सोमवार को पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना स

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 21 Jan 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत चुनाव की रंजिश में प्रधान प्रतिनिधि को दिनदहाड़े गोली से उड़ाया

रहरा थाना क्षेत्र में सोमवार को पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। मामले में पूर्व ग्राम प्रधान पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार गंगेश्वरी ब्लाक में रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी चौधरी इशरत पुत्र जाकिर अली ने करीब छह माह पूर्व पंचायत उपचुनाव में अपने भांजे नौशाद की पत्नी नीतू का समर्थन किया था। नीतू ने इस चुनाव में गांव निवासी नाजिम की पत्नी को हराया था। इसके बाद से ही नाजिम व इशरत पक्ष के बीच रंजिश चली आ रही थी। वर्तमान में इशरत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के रूप में कार्य देख रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर इशरत ग्राम पंचायत के मजरा गुर्जर वाला महरपुर से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी बीच गांव से करीब 100 मीटर पहले नाहिद के गन्ने के खेत से निकले तीन नकाबपोश लोगों ने इशरत को रोक लिया। रास्ते से गुजर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक उसने तीनों लोगों को इशरत से लड़ते हुए देखा था। इसके बाद वह आगे निकला तो फायर की आवाज सुनाई दी। जानकारी पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। करीब 45 वर्षीय इशरत की तब तक गोली लगने से मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसपी अमित कुमार आनंद ने मौका मुआयना किया। एसपी के मुताबिक इशरत के भाई राहत अली की तहरीर पर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान के पति नाजिम, कमर, रईस उर्फ छोटे, आकिब, नाहिद खां व नजदीकी गांव शकरगढ़ी निवासी कदीर अहमद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें