Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPanchayat By-Elections Nomination Scrutiny Completed One BDC Paper Rejected

बीडीसी का एक चर्चा निरस्त, ग्राम प्रधान पद पर सभी नामांकन मिले सही

Amroha News - अमरोहा। सोमवार को पंचायत उपचुनाव के नामांकन पत्रों की जांच की गई। गांव हादीपुर कलां में ग्राम प्रधान पद पर जांच में सभी नामांकन सही पाए गए जबकि गजरौला

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 11 Feb 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
 बीडीसी का एक चर्चा निरस्त, ग्राम प्रधान पद पर सभी नामांकन मिले सही

सोमवार को पंचायत उपचुनाव के नामांकन पत्रों की जांच की गई। गांव हादीपुर कलां में ग्राम प्रधान पद पर जांच में सभी नामांकन सही पाए गए जबकि गजरौला ब्लॉक क्षेत्र में बीडीसी का एक पर्चा जांच में निरस्त हुआ। जोया व मंडी धनौरा ब्लाक क्षेत्र में बीडीसी के दोनों नामांकन जांच में सही मिले। मंगलवार को नाम वापसी के बाद ही पंचायत उपचुनाव की तस्वीर स्पष्ट होगी। गौरतलब है कि जिले में एक ग्राम प्रधान, तीन बीडीसी व 25 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया जा रहा है। आठ फरवरी को इसके लिए नामांकन दाखिल हुए थे। ग्राम प्रधान के पद पर चार नामांकन हुए थे। जबकि बीडीसी के तीन पदों पर एकल नामांकन हुआ था। सदस्य ग्राम पंचायत के 25 पदों में से 22 पदों पर एकल नामांकन हुआ। इन पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है। सदस्य ग्राम पंचायत के तीन पदों पर एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। ये पद रिक्त रह गए हैं। सोमवार को नामांकनों की जांच की गई। बीडीसी का एक नामांकन निरस्त हुआ है, बाकी सभी नामांकन सही मिले। मंगलवार को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें