ओवरलोड बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग, 300 से अधिक घरों की बिजली गुल
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। ओवरलोड बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके चलते बैंक कालोनी के 300 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। पेयजल संकट गहराया। गर्मी

ओवरलोड बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके चलते बैंक कालोनी के 300 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। पेयजल संकट गहराया। गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहर की बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है। ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। रोजाना होने वाले फाल्ट से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ रही है। शनिवार की सुबह बैंक कालोनी में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर में पहले तो तेज धमाके के साथ फाल्ट हुआ, फिर आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर धूं-धूंकर जल उठा। मोहल्ले में 300 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे लाइनमैनों ने बिजली आपूर्ति बंद कराकर किसी तरह फाल्ट ठीक किया। हालांकि इसके बाद ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आ गई। जिसके चलते करीब पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पेयजल संकट गहराया। लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। अधिशासी अभियंता नीरज कुमार ने ट्रांसफार्मर में ठीक करके बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।