सड़कों पर दौड़ रहे गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक बने हादसों का सबब
Amroha News - गजरौला जिले में गन्ना लदे ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रक सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। गन्ना...
गजरौला, संवाददाता। जिले में नेशनल व स्टेट हाईवे से लेकर संपर्क मार्गों तक पर गन्ना लदे ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रक दौड़ रहे हैं। ऐसे में हर वक्त हादसों का अंदेशा बना है। जगह-जगह लगने वाले जाम का कारण भी ऐसे ट्रक बने हैं। यातायात नियमों के खुले उल्लंघन की जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिले में तीन चीनी मिलें संचालित हैं। इसके अलावा संभल, मुरादाबाद व बिजनौर जिले की चीनी मिलों को भी जिले से गन्ना आपूर्ति की जाती है। क्रय केंद्रों से मिल तक गन्ना पहुंचाने के लिए सैकड़ों वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं। हाईवे से लेकर संपर्क मार्गों तक पर गन्ना लदे वाहनों का संचालन हो रहा है। वहीं यही ओवरलोड व ओवरहाइट ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली अब जाम संग हादसों का सबब बने हैं। कई हादसे इन वाहनों के चलते हो भी चुके हैं लेकिन इसके बाद भी इनके संचालन पर रोक नहीं लगाई जा रही है। ट्रक व ट्रॉली में बाडी से करीब दो मीटर ऊपर तक गन्ना भरा रहता है। लगभग एक मीटर पीछे भी गन्ना बाहर की तरफ निकला रहता है। गन्ना लदे वाहन गुजरते हैं तो सड़क के अधिकांश हिस्से पर इनका ही कब्जा रहता है। ऐसे में हादसे का खतरा बढ़ जाता है। जिम्मेदार अधिकारी भी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। इस बावत सीओ श्वेताभ भास्कर ने चेकिंग अभियान चलाते हुए ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
गन्ना लदे वाहन बन रहे जाम की वजह
गजरौला। शहर के खाद गुर्जर मार्ग की ओर से आने वाले गन्ना लदे ट्रक खाद गुर्जर चौराहा, इंदिरा चौक आदि स्थानों पर जाम का कारण बन रहे हैं। इसके अलावा बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से भी यह ट्रक गुजरते हैं। ऐसे में हादसे की संभावना बढ़ जाती है। बावजूद इसके इन वाहनों की न तो चेकिंग की जा रही है और न ही कोई कार्रवाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।