कोरोना कफ़र्यू के दौरान खुली दुकानें होगी कार्रवाई
Amroha News - बढ़ते कोरोना संक्रमण में शासन द्वारा लगाए गए कोरोना कफ़र्यू में गुरुवार सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खोली गई। जिसमें बाजार...
मंडी धनौरा। बढ़ते कोरोना संक्रमण में शासन द्वारा लगाए गए कोरोना कफ़र्यू में गुरुवार सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खोली गई। जिसमें बाजार में बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की। एक ओर जहां भीड़ दिखाई दी वहीं बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के दिखाई दिए। इस समय जहां हिन्दू विवाह शादी का सीजन चल रहा है वहीं अगले हफ्ते पड़ने वाले ईद उल फितर त्यौहार को लेकर बाजार में भीड़ दिखाई दे रही है। बाजार के अलावा गली मोहल्लों में अन्य प्रकार की दुकानें भी खुली नजर आई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरसिंह ने बताया कि किसी को भी शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों से खिलवाड़ नहीं किया जा सकेगा। ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।