Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsOfficials Inspect Security and Cleanliness Ahead of Water Abhishek at Rasulpur Temple

डीएम-एसपी ने जिले की सीमा पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Amroha News - मंडी धनौरा। शनिवार को डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने बिजनौर जिले से सटी थाने की सीमावर्ती पुलिस चौकी रसूलपुर पर रूट डायवर्जन आदि की बाब

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 23 Feb 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
डीएम-एसपी ने जिले की सीमा पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शनिवार को डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने बिजनौर जिले से सटी थाने की सीमावर्ती पुलिस चौकी रसूलपुर पर रूट डायवर्जन आदि की बाबत जानकारी की। इसके बाद दोनों अफसर पत्थर कुटी शिव मंदिर पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर कमेटी के सदस्यों से भी वार्ता की। कहा कि जलाभिषेक से पूर्व बैरिकेडिंग कराई जाए। श्रद्धालु लाइन में लगकर ही जलाभिषेक करें। इस दौरान एसडीएम चंद्रकांता, तहसीलदार मुसाराम थारू, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी और नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने भी मौके पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। पालिका के सफाई कर्मचारियों को जलाभिषेक से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मंदिर कमेटी सदस्यों ने बताया कि यहां लगे तीन खभों की लाइट खराब हैं। पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर लाइटों को ठीक कराया गया। वहीं मंदिर परिसर में पानी का टैंकर भी पालिका प्रशासन स्तर से खड़ा कराया गया। इस दौरान अशोक सैनी, जितेश कुमार, उमेश कुमार, सोनू पिवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें