Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsNo clue found of two youths immersed in Ganga

गंगा में डूबे दो युवकों का नहीं मिला कोई सुराग

Amroha News - सीमावर्ती बिजनौर जिले के गांव में गंगा में डूबे लापता दो युवकों का सोमवार को दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका। लापता युवकों के एक अन्य साथी का शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 17 May 2021 04:40 PM
share Share
Follow Us on
गंगा में डूबे दो युवकों का नहीं मिला कोई सुराग

मंडी धनौरा। संवाददाता

सीमावर्ती बिजनौर जिले के गांव में गंगा में डूबे लापता दो युवकों का सोमवार को दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका। लापता युवकों के एक अन्य साथी का शव रविवार को ही बरामद कर लिया गया था। लापता युवकों की तलाश में दिनभर पीएसी की फ्लड वाहिनी जुटी रही।

बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर नगंला निवासी सुहेल, राजू व जावेद रविवार दोपहर गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा में नहाने गए थे। बताया जाता है कि गंगा में नहाते वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों की सूचना पर चांदपुर थाना पुलिस के साथ ही मंडी धनौरा के शेरपुर चौकी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से सुहेल के शव को बरामद किया। लापता दो अन्य युवकों की बावत कोई पता नहीं लग सका है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने मामला बिजनौर जिले का बताया। कहा कि सीमावर्ती गांव होने के चलते बिजनौर पुलिस की मदद कर एक शव को बरामद कर लिया गया है। लापता दो अन्य युवकों की तलाश भी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें