संविदा लाइनमैन की बेटी निशा ने इंटर की परीक्षा में प्रदेश में पाया छठा स्थान
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन ज्ञानेंद्र सिंह की बेटी निशा ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले

बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन ज्ञानेंद्र सिंह की बेटी निशा ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रदेश में वह छठे स्थान पर रहीं। निशा की आंखों में आईएएस अफसर बनने का ख्वाब है। उनका कहना है कि सफलता पाने के लिए मेहनत व लगन की जरूरत है। वह आगे भी जीतोड़ मेहनत कर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी। परिजनों ने मिठाई बांटकर बेटी की सफलता की खुशी का इजहार किया। 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा निशा आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। वह आगे भी इसी तरह पढ़ाई कर अपना मुकाम हासिल करेंगी। गांव जलालपुर धना निवासी ज्ञानेंद्र सिंह बिजली विभाग में संविदा लाइमैन हैं। निशा की माता कुसुम देवी गृहणी हैं। निशा ने बताया कि वह प्रतिदिन 7-8 घंटे पढ़ाई करती हैं। आगे भी इसी तरह मेहनत व लगन से लक्ष्य हासिल करेंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों एवं गुरुजनों को दिया। निशा ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत व लगन बहुत ही जरूरी है। निशा ने हाईस्कूल की परीक्षा भारत माता इंटर कालेज डाईंडेरा से पास की है। छात्रा की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष जताते हुए बधाई दी। निशा ने बताया कि वह मोबाइल से दूर रखती है। कभी टयूशन भी नहीं पढ़ा है। बताया कि मैथ में 95 प्रतिशत, रसायन विज्ञान में 99 प्रतिशत, भौतिक विज्ञान में 97 प्रतिशत, अंग्रेजी में 95 प्रतिशत व हिन्दी में 93 प्रतिशत अंक उन्हें मिले हैं। बेटी की सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है। मिठाई बांटकर बेटी की सफलता पर हर्ष जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।