Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsNewly elected head caught in winning procession challan

विजयी जुलूस निकालने में फंसे नवनिर्वाचित प्रधान, हुआ चालान

Amroha News - नवनिर्वाचित प्रधान समेत दस समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज विजयी जुलूस निकालने में फंसे प्रधान, हुआ चालान विजयी जुलूस निकालने में फंसे प्रधान, हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 3 May 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on
विजयी जुलूस निकालने में फंसे नवनिर्वाचित प्रधान, हुआ चालान

मंडी धनौरा। हिन्दुस्तान संवाद

जीत के बाद विजयी जुलूस निकाल रहे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ग्राम प्रधान का चालान करते हुए दस समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

रविवार शाम क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहबाजपुर गुर्जर से जितेंद्र कुमार प्रधान पद के लिए निर्वाचित हुए। बताया जा रहा है कि निर्वाचन के बाद वह समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाल रहे थे। समर्थक डीजे की धुन पर नाच रहे थे। सूचना पर सीओ सत्येंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल ने लाठी फटकारी तो मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस ने ग्राम प्रधान व डीजे लगे वाहन को गिरफ्त में लिया। आरोपी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान समेत उनके दस समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि आरोपी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का चालान किया गया है। फरार समर्थकों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें