नवागत एसपी अमित कुमार आनंद ने संभाला चार्ज
Amroha News - अमरोहा। नवागत एसपी अमित कुमार आनंद ने गुरुवार देर शाम अमरोहा पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। जिम्मेदार अफसरों के साथ अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए सभी
नवागत एसपी अमित कुमार आनंद ने गुरुवार देर शाम अमरोहा पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। जिम्मेदार अफसरों के साथ अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए सभी को शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। पुलिसिंग में लापरवाही पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। कन्नौज से तबादल के बाद अमरोहा पहुंचे 2016 बैच के आईपीएस अमित कुमार आनंद जिले में पहुंचते ही पूरे तेवर में नजर आए। अधीनस्थों के साथ बैठक में उन्होंने भौगोलिक स्थिति की बावत जानकारी की। गौरतलब है कि मंगलवार रात शासन स्तर से आईपीएस की तबादला सूची जारी की गई थी, जिसमें अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर जबकि कन्नौज में तैनात अमित कुमार आनंद को अमरोहा जिले की जिम्मेदारी दी गई थी। मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी एसपी अमित कुमार आनंद अपनी बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। शूटिंग के शौक के साथ ही वह स्पोर्टसमैन भी हैं। पढ़ाई के दौरान उन्होंने जिला व मंडल स्तर पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में सात गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। वहीं नवागत एसपी की जिले में आमद के साथ ही थाना प्रभारियों के बीच हड़कंप की स्थिति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।