Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsNew Regional Workshop Established in Gajraula for Roadways Bus Repairs

गजरौला में बनेगी 2 करोड़ की लागत से परिवहन विभाग की रीजनल वर्कशॉप

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। परिवहन निगम की रीजनल वर्कशॉप (क्षेत्रीय कार्यशाला) गजरौला में स्थापित कराई जाएगी। रीजनल वर्कशॉप के भवन निर्माण पर दो करोड़ रुपये से

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 11 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

परिवहन निगम की रीजनल वर्कशॉप (क्षेत्रीय कार्यशाला) गजरौला में स्थापित कराई जाएगी। रीजनल वर्कशॉप के भवन निर्माण पर दो करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्च होगा। रीजनल वर्कशॉप के निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम कार्यदाई संस्था को सौंपी गई है। रीजनल वर्कशॉप के निर्माण से रोडवेज बसों की भारी रिपेयरिंग का कार्य अब गजरौला में ही कराया जा सकेगा। बता दें की मुरादाबाद में चल रही रीजनल वर्कशॉप को अब गजरौला में स्थापित कराया जाएगा। इसके लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन से रीजनल वर्कशॉप के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। निर्माण को दो करोड़ तीन लाख रुपये का बजट भी आवंटित हो चुका है। जल निगम कार्यदायी संस्था को इसके निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। रीजनल वर्कशॉप के निर्माण से संबंधित पूर्व की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमरोहा रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शफी ने इसकी पुष्टि की। बताया कि छह माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मुरादाबाद में संचालित रीजनल वर्कशॉप को गजरौला में शिफ्ट किया जाएगा। रीजनल वर्कशॉप के निर्माण होने से रोडवेज बसों के इंजन समेत भारी रिपेयरिंग का कार्य कराया जा सकेगा। यह वर्कशॉप आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। रोडवेज बसों की रिपेयर से संबंधित सभी उपकरण क्षेत्रीय कार्यालय में रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें