अवधेश वर्मा को मिली मंडी धनौरा पालिका ईओ की जिम्मेदारी
Amroha News - मंडी धनौरा। नगर पालिका में रिक्त चल रहे अधिशासी अधिकारी के पद पर शासन ने महाराजगंज से स्थानांतिरत होकर आए अवधेश वर्मा को नई तैनाती दी है। गौरतलब है कि
नगर पालिका में रिक्त चल रहे अधिशासी अधिकारी के पद पर शासन ने महाराजगंज से स्थानांतिरत होकर आए अवधेश वर्मा को नई तैनाती दी है। गौरतलब है कि नगर पालिका में पूर्व में तैनात अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार यादव का तबादला बीते दिनों आगरा के लिए हुआ था। इसके बाद से रिक्त चल रहे पद पर डीएम निधि गुप्ता ने एसडीएम चंद्रकांता को अतिरिक्त चार्ज दिया था। अब शासन ने अवधेश कुमार वर्मा को नगर पालिका ईओ के रूप में नई तैनाती दी है। सोमवार को उन्होंने नगर पालिका पहुंच कर चार्ज लिया। पालिका सभासदों से मुलाकात कर शहर में सफाई, पेयजलापूर्ति, पथ प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। सभासद राजू बादशाह ने बंदरों की धरपकड़ की मांग उठाई। पूर्व सभासद राजेंद्र कुमार ने वार्ड संख्या एक व दो की समस्याओं को उठाया। सभासदों से वार्ता के बाद ईओ लखनऊ में आयोजित होने वाली बैठक के लिए रवाना गए। इस दौरान पूर्व सभासद सतीश कुमार, नगर पालिका लिपिक उमेश कुमार, सोनू पिवाल, गौरव धारीवाल, मधुसूदन गोयल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।