बीडीएम में एनसीसी कर्नल ने किया निरीक्षण
Amroha News - मंडी धनौरा। 33वीं वाहिनी एनसीसी कर्नल सुनील कॉल ने शुक्रवार को स्थानीय भागीरथी देवी महाविद्यालय की एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया। कमान अधिकारी ने सबसे
33वीं वाहिनी एनसीसी कर्नल सुनील कॉल ने शुक्रवार को स्थानीय भागीरथी देवी महाविद्यालय की एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया। कमान अधिकारी ने सबसे पहले एनसीसी कैडेट की सलामी ली। इसके बाद एनसीसी ऑफिस में दस्तावेजों का निरीक्षण किया। एनसीसी स्टोर रूम में मौजूद ट्रेनिंग मटेरियल की जांच कर रखरखाव को देखा। महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए एनसीसी के लिए आधारभूत तत्वों को पूरा करने का निर्देश भी दिया। सभी कैडेट्स को एनसीसी परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू करने का सुझाव दिया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अभय कुमार, लेफ्टिनेंट संजीव कुमार, डा.अवनीश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।