नवरात्र : जिलेभर में छाया दुर्गाष्टमी पर्व का उल्लास
शनिवार को सुबह से जिलेभर में दुर्गाष्टमी पर्व का उल्लास नजर आया। देवी मंदिरों में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। घरों पर भी श्रद्धालुओं ने...
शनिवार को सुबह से जिलेभर में दुर्गाष्टमी पर्व का उल्लास नजर आया। देवी मंदिरों में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। घरों पर भी श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
शारदीय नवरात्र पर्व की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला ही शुरू हो गया। घरों पर भी विधि विधान पूर्वक पूजा करने के साथ ही कन्या पूजन किया।
अमरोहा के प्राचीन श्रीवासुदेव तीर्थ, श्रीबाबा गंगानाथ मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, कामनाथ महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालु विशेष रूप से पूजा करने के लिए पहुंचे। गजरौला में इंदिरा चौक स्थित गंगा प्याऊ मंदिर, बस्ती मार्ग स्थित चामुंडा देवी मंदिर, रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजन किया। हसनपुर में मां चामुंडा मंदिर में दुर्गाष्टमी पर्व पर मां महागौरी की विशेष पूजा की गई। शिवाला मंदिर पर भी हवन किया गया। पास ही अहोई माता मंदिर पर जात लगाई गई। कोरोना से बचाव के मद्देनजर मेला आयोजन नहीं किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।