शिविर के अनुभवों को जीवन में अपनाने की अपील की
Amroha News - गजरौला। रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर एमए गौरी के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का तृतीय एक दिवसी
रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर एमए गौरी के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। डा.संयम ने सड़क सुरक्षा, महिला सेल की संयोजिका डा.नम्रता वर्मा ने महिला सशक्तिकरण व जंतु विज्ञान की प्राध्यापिका डा.नेहा अग्रवाल ने क्षय रोग विषय पर व्याख्यान दिया। प्राचार्य ने शिविरार्थियों के कार्य की प्रशंसा की। उन्हें शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारने का सुझाव दिया। कार्यक्रम प्रभारी डा.श्वेता अग्रवाल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए स्टॉफ व शिविरार्थियों का आभार जताया। इस दौरान साहिल, श्रेया सिंह तोमर, मनीष, मंयक, ऋषभ, मुस्कान, नीशू, दीपक, अभिषेक आदि मौजूद रहे। सफल आयोजन में हरपाल सिंह समेत कालेज स्टाफ का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।