क्षय रोग से बचाव की जानकारी दी
Amroha News - हसनपुर। नगर के झम्मनलाल पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा.नीति शर्मा के निर्देशन में किया गया।
नगर के झम्मनलाल पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा.नीति शर्मा के निर्देशन में किया गया। प्राचार्या डा. शमा परवीन ने क्षय रोग के लक्षण व उपचार की जानकारी दी। सीएचसी से पहुंचे डा.राशिद व डा.नवाजिश एवं सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर साहिल सिंह ने शासन स्तर पर संचालित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि आपके गांव या आस-पड़ोस में किसी व्यक्ति में यह लक्षण पाए जाते हैं तो नजर अंदाज न करें। तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दें ताकि समय पर इलाज कराया जा सके। बीएड विभाग से मधु चौहान समेत अन्य स्वयंसेवक व सेविका मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।