Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsNational Road Safety Month Awareness Program Held at Gandhi Statue Intersection

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर रहें आमजन को गुलाब का फूल भेंट कर जताया आभार

Amroha News - अमरोहा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को गांधी मूर्ति चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 18 Jan 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को गांधी मूर्ति चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया। वहीं रासेयो स्वयंसेवकों/रोड सेफ्टी क्लब के छात्र-छात्राओं ने मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल अतरासी बाइपास मार्ग पर रोड सेफटी से जुड़ा प्रशिक्षण लिया। समापन पर जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम, यातायात उपनिरीक्षक अनिल मथुरिया, कार्यक्रम अधिकारी पीयूष शर्मा, 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी दीपक कुमार सिंह, राम सिंह सैनी, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें