Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsNagaland Chief Secretary Jaane Alam Visits Ancestral Home in Amroha for Spiritual Blessings

नागालैंड के चीफ सेक्रेट्री ने दरगाह पर की चादरपोशी

Amroha News - नागालैंड के चीफ सेक्रेट्री जाने आलम बुधवार को अपने परिवार के साथ अमरोहा पहुंचे। उन्होंने दरगाह शाह विलायत पर बुजुर्गों के साथ अकीदत का इजहार किया और अमन-चैन के लिए दुआ की। दरगाह में उन्होंने बिच्छू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 26 Dec 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on

नागालैंड के चीफ सेक्रेट्री जाने आलम बुधवार को परिवार के साथ अमरोहा में अपने पैतृक आवास पहुंचे। दोपहर में परिजनों व परिचितों को साथ लेकर बिजनौर रोड स्थित दरगाह शाह विलायत में पहुंचकर बुजुर्गों से अपनी अकीदत का इजहार किया। मजार-ए-मुबारक पर चादरपोशी के बाद मुल्क में अमन-चैन व कौम की सलामती के लिए खास दुआ की। दरगाह परिसर में घूमने के बाद हाथ में बिच्छू रखकर उसके डंक नहीं मारने की करामात को देखा। डंक ऊपर कर बिच्छू को हाथ पर रेंगते हुए देख वह आश्चर्यचकित भी रह गए। इस दौरान दरगाह के मुजाबिर ने उनकी दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया। इस दौरान मुराद आरिफ एडवोकेट, शाहरूख खान अमरोहवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें