युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले तीन लोगों पर हत्या के आरोप में केस
अमरोहा, संवाददाता। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह कुछ लोगों के साथ काम करने के लिए गया था। परिजनों ने अब मामले में कोर्ट की शरण लेकर त
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह कुछ लोगों के साथ काम करने के लिए गया था। परिजनों ने अब मामले में कोर्ट की शरण लेकर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सालारपुर माफी में जगदीश का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी आदेश के अलावा चार बच्चे हैं। मंझले बेटे राजकुमार उर्फ रोहित को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मकनपुर शुमाली निवासी बच्चू, बसंत व दयाराम बीती 11 जून को काम के बहाने घर से बुलाकर लखनऊ ले गए थे। एफआईआर के मुताबिक चार दिन बाद फोन करने पर इन लोगों ने बताया कि राजकुमार उर्फ रोहित के चोट लग गई है। जानकारी पर जगदीश की पत्नी आदेश लखनऊ पहुंची तो उनके बेटे राजकुमार का वहां एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, हालत बेहद गंभीर बनी थी, पूछताछ करने पर बच्चू, बसंता व दयाराम ने काम करते समय उसके खंभे से गिरने की बात बताई। 29 जून को राजकुमार उर्फ रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने तीनों पर हत्या का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। लिहाजा, परिजनों ने कोर्ट की शरण ली। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।