Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMurder in Illegal Affair Victim s Body Disposed After Hours

अवैध प्रेम संबंध में हुई थी कौशिंद्र की हत्या, दंपती समेत तीन गिरफ्तार

Amroha News - कौशिंद्र की हत्या अवैध प्रेम संबंध के कारण हुई। उसकी प्रेमिका जमुना देवी ने अपने पति वीरपाल और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की। हत्या के चार घंटे बाद शव को बाइक पर लादकर लिंक मार्ग पर फेंक दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 2 April 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
अवैध प्रेम संबंध में हुई थी कौशिंद्र की हत्या, दंपती समेत तीन गिरफ्तार

कौशिंद्र की हत्या अवैध प्रेम संबंध में हुई थी। उसकी प्रेमिका ने पति और भाई के साथ मिलकर कौशिंद्र की हत्या की थी। हत्या के करीब चार घंटे बाद तक शव घर में रखा गया। अंधेरा होने पर शव को बाइक पर लादकर लिंक मार्ग किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा खुलासा किया है। आदमपुर के गांव सांथलपुर की मढैया स्थित अपने निजी क्लीनिक से लौट रहे कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर खादर निवासी 26 वर्षीय कौशिंद्र पुत्र रामसरन जाटव का शव रविवार रात करनखाल व लुहारी खादर के नजदीक लिंक मार्ग किनारे पड़ा मिला था। मौके से बाइक व मोबाइल गायब थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर भीम आर्मी पदाधिकारियों के संग परिजनों ने कोतवाली गेट पर धरना दिया था। बाद में पुलिस ने रुपयों के विवाद को लेकर भीमा ठीकरी निवासी चंद्रपाल एवं भगत जी समेत 12 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के खुलासे की मांग को लेकर मंगलवार को बसपा प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की थी। जांच-पड़ताल के दौरान सामने आया कि मामला रुपयों के विवाद का नहीं बल्कि अवैध संबंधों का है। जिला मुख्यालय पर एसपी अमित कुमार आनंद ने बुधवार को घटना का खुलासा किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

चारपाई से बांधकर घोटा गला, चार घंटे तक घर में रखा शव

हसनपुर। मोबाइल की कॉल डिटेल से पुलिस की जानकारी में आया कि मूल रूप से कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर एवं हाल में नगर के रहरा अड्डा निवासी वीरपाल की पत्नी जमुना देवी उर्फ ज्योति से कौशिंद्र का प्रेम प्रंसग चल रहा था। जमुना के पति वीरपाल को इसकी जानकारी हो गई थी। इसके बाद जमुना देवी ने कौशिंद्र से मिलने से मना कर दिया। लेकिन, कौशिंद्र लगातार जमुना देवी से संबंध बनाने और मिलने को कहता था। इस पर जमुना देवी ने पति वीरपाल के संग मिलकर कौशिंद्र की हत्या करने की योजना बनाई। बीती 30 मार्च की दोपहर जमुना देवी ने कौशिंद्र को अपने घर रहरा अड्डे के पास बुलाया। पुलिस के मुताबिक वीरपाल ने दुपट्टे से कौशिंद्र के दोनों पैरों को चारपाई से बांधा तथा जमुना ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। इसके बाद वीरपाल ने कौशिंद्र का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

शव को बाइक पर रखकर पांच किलोमीटर दूर फेंका

हसनपुर। हत्या के बाद करीब चार घंटे तक कौशिंद्र का शव घर में पड़ा रहा। चूंकि, अकेला वीरपाल शव को ठिकाने लगाने में असमर्थ था इसलिए उसने थाना आदमपुर के गांव गारवपुर निवासी अपने साले राजीव को फोन कर बुला लिया। अंधेरा होने पर उसे कौशिंद्र के शव को राजीव की मदद से बाइक पर रखा और करीब पांच किलोमीटर दूर लुहारी खादर के रास्ते पर भट्टे के पास डाल दिया। बाइक पर ले जाते हुए इनका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने हासिल कर लिया। इसके बाद वीरपाल व राजीव ने घर पर शराब की पार्टी भी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें