Municipality Inspects Temples and Mosques Ahead of Chaitra Navratri and Eid ul-Fitr नवरात्र व ईद को लेकर पालिकाध्यक्ष ने किया निर्देशित, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMunicipality Inspects Temples and Mosques Ahead of Chaitra Navratri and Eid ul-Fitr

नवरात्र व ईद को लेकर पालिकाध्यक्ष ने किया निर्देशित

Amroha News - मंडी धनौरा के पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने चैत्र नवरात्र और ईद उल फितर पर्व के लिए धार्मिक स्थलों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ अवधेश वर्मा के साथ मंदिरों और मस्जिदों की सफाई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 30 March 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
नवरात्र व ईद को लेकर पालिकाध्यक्ष ने किया निर्देशित

मंडी धनौरा। चैत्र नवरात्र व ईद उल फितर पर्व को लेकर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने मंदिरों व मस्जिदों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं जबकि 31 मार्च को ईद उल फितर का पर्व है। इसे देखते हुए पालिकाध्यक्ष ने ईओ अवधेश वर्मा के साथ धार्मिक स्थलों का दौरा किया। अधीनस्थों को निर्देशित किया कि मंदिरों व मस्जिदों के आसपास सफाई, पेयजलापूर्ति एवं पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। सड़क किनारे चूने का छिड़काव कराया जाए। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक को पत्र प्रेषित कर नगर के प्राचीन नवदुर्गा मंदिर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम की तैनाती करने की मांग भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।