सभासदों ने की हाउस टैक्स कम करने की मांग
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। सभासदों ने नगर पालिका ईओ को शिकायती पत्र देते हुए शहर में बढ़ाए गए हाउस टैक्स को कम करने की मांग की। कहा कि बोर्ड की बैठक में भी हा
सभासदों ने नगर पालिका ईओ को शिकायती पत्र देते हुए शहर में बढ़ाए गए हाउस टैक्स को कम करने की मांग की। कहा कि बोर्ड की बैठक में भी हाउस टैक्स की बढ़ोत्तरी पर आपत्ति जताई गई थी। नगर पालिका सभासदों ने बुधवार दोपहर नगर पालिका ईओ को शिकायती पत्र दिया। कहा कि चार अक्तूबर 2017 को नगर पालिका परिषद गजरौला ने संपत्ति कर अधिक लगाया था, जो लोगों से जमा नहीं किया जा रहा है। हाउस टैक्स बढ़ने पर गजरौला के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। बोर्ड की बैठक में भी सभासदों ने इसका विरोध किया गया था। बावजूद इसके पालिका ने हाउस टैक्स बढ़ा दिया। चुनाव के दौरान मौजूदा चेयरपर्सन ने हाउस टैक्स कम करने को लेकर जनता से वादा भी किया था। कहा कि अब वादे को निभाते हुए चेयरपर्सन को हाउस टैक्स कम करना चाहिए। शिकायती पत्र पर पुष्पा चौधरी दिले, राजपाल सिंह, सरताज अली, सुमन शर्मा, कपिल सिंह, अरविंद कुमार, मनु शर्मा आदि सभासदों के हस्ताक्षर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।