अमरोहा के एजेंट से वीजा लेकर ओमान गए मुरादाबाद के शेफ की 48 घंटे में मौत
अमरोहा। शहर निवासी एक एजेंट के माध्यम से तीन दिन पूर्व होटल में नौकरी करने के लिए ओमान भेजे गए मुरादाबाद निवासी शेफ की 48 घंटे के अंदर वहां संदिग्ध
शहर निवासी एक एजेंट के माध्यम से तीन दिन पूर्व होटल में नौकरी करने के लिए ओमान भेजे गए मुरादाबाद निवासी शेफ की 48 घंटे के अंदर वहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक मिली बेटे की मौत की सूचना से परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। मंगलवार देर रात एजेंट को तलाश करते हुए शहर पहुंचे परिजनों ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। दूसरी तरफ शव घर लाने की जद्दोजहद में जुटे परिजन व रिश्तेदार भारतीय दूतावास से मदद की उम्मीद लेकर फिलहाल बुधवार को दिल्ली चले गए हैं। मुरादाबाद के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी गुलजार अहमद के परिवार में पत्नी नर्गिस के अलावा तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटकुई व चिल्ला में उनकी करीबी रिश्तेदारी है। इसके चलते उनके 28 वर्षीय पेशे से शेफ बेटे शाहरूख का अक्सर शहर में अपने रिश्तेदारों के घर आना-जाना लगा रहता था। बताया जा रहा है कि काफी दिन से नौकरी को लेकर परेशान शाहरूख की कुछ दिन पूर्व शहर के ही रहने वाले एक एजेंट से मुलाकात हुई थी जो युवकों को खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने का काम करता है। परिजनों के मुताबिक इसी एजेंट के माध्यम से वीजा व फ्लाइट का टिकट लेकर बीती 12 अक्तूबर को शाहरूख किसी होटल या फिर रेस्टोरेंट में नौकरी करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से ओमान के लिए रवाना हुआ था। उसने ओमान पहुंचकर परिजनों को अपने पहुंचने की सूचना फोन कर देने की बात कही थी लेकिन यहां से जाने के बाद परिजनों से उसका कोई संपर्क नहीं हो सका। मंगलवार को घर के नंबर पर आए फोन पर शाहरूख की मौत की सूचना मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। बदहवास हालत में परिजन देर रात शहर पहुंचे और रिश्तेदारों की मदद से एजेंट को तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया। वहीं, बेटे का शव घर लाने की कोशिश में लगे परिजनों ने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर भारतीय दूतावास से संपर्क कर मदद मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।