Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाMother Shailputri worshiped on the first Navratri shouted with shouts

पहले नवरात्र पर में हुई मां शैलपुत्री की पूजा, जयकारों से गूंजे मंदिर

कलश और देवी प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही मंगलवार को नवरात्र का शुभारंभ हो गया। पहले दिन श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मां के शैलपुत्री स्वरूप की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 14 April 2021 03:21 AM
share Share

गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद

कलश और देवी प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही मंगलवार को नवरात्र का शुभारंभ हो गया। पहले दिन श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मां के शैलपुत्री स्वरूप की भक्तिपूर्वक अराधना की। शहर के चामुंडा मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में भी पूजा-अर्चना को सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। घंटा घड़ियाल और मां के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। पूरा शहर देवी भक्ति से सराबोर रहा। धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी रहा।

श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर घरों में कलश स्थापना की। दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा पाठ के साथ हवन पूजन कर नवरात्र पूजा का शुभारंभ किया। बस्ती में स्थित चामुंडा देवी मंदिर में सुबह तड़के से ही देवी भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा कर घर में सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस बीच भक्तों ने मां के जयकारे लगाते हुए मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की। शहर के चामुंडा मंदिर के अलावा, इंदिरा चौक पर स्थित गंगा प्याऊ मंदिर, स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर, चौपला स्थित शिव मंदिर के अलावा ललिता देवी मंदिर में भी पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मां के चुनरी, नारियल आदि चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें