देवी मंदिरों में हुई मां चंद्रघंटा की पूजा
नवरात्र पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चन्द्रघंटा की पूजा की। गुरुवार सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का...
गजरौला। नवरात्र पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चन्द्रघंटा की पूजा की। गुरुवार सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया।
सभी ने विधि विधान पूर्वक मां चंद्रघंटा की पूजा की। परिवार व समाज में सुख-समृद्धि व आरोग्य की कामना की। मंदिरों से लेकर घरों तक में भजन-कीर्तन का गायन होता रहा। मंदिरों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इंतजाम किए गए। सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनने की अनिवार्यता का पालन कराया गया। बस्ती स्थित चामुंडा देवी मंदिर, इंदिरा चौक स्थित गंगा प्याऊ मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर, ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की। ग्रामीण इलाकों में भी नवरात्र पर्व का उल्लास रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।