विवाहिता के साथ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी
Amroha News - डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का विवाह अप्रैल 17 में बरेली के आंवला निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ बिटटू के साथ किया गया। शादी के कुछ दिन तक सही चलता रहा।आरोप है कि बाद में कम दहेज बताकर...
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का विवाह अप्रैल 17 में बरेली के आंवला निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ बिटटू के साथ किया गया। शादी के कुछ दिन तक सही चलता रहा।आरोप है कि बाद में कम दहेज बताकर उत्पीड़न किया जाने लगा। जुलाई 18 में विवाहिता ने बेटे को जन्म दिया। मगर ससुराल वालों का उत्पीड़न नहीं थमा। देवर पर आरोप है कि वह बुरी नीयत रखता था। मौका पाकर छेड़खानी करता था। जिसकी शिकायत पति से की, लेकिन वह खामोश रहा।16 मई को विवाहिता का पति व सास कहीं बाहर गए थे। वह घर में अकेली थी। इसी दौरान देवर कमरे में घुस आया। कनपटी पर तमंचा लगाकर बेड पर गिरा कर निर्वस्त्र कर दिया। जिसकी शिकायत सास से की। लेकिन देवर को डांटने की बजाय विवाहिता पर ही आरोप जड़ दिए। तंग आकर पीड़िता ने ससुर से मायके में छोड़ने को कहा। जिस पर लात घूंसों से उसकी पिटाई की गई। ससुर ने चाकू से उसके हाथ की नस काट दी। कहा कि हत्या कर आत्महत्या का रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद विवाहिता को मरा जानकर खुदकुशी की बात कहते हुए उसके पिता को फोन कर सूचना दी। पुलिस पहुंचने से पूर्व ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ससुराल वालों के प्रभाव के कारण बरेली में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता की तहरीर पर डिडौली कोतवाली पुलिस ने पति सत्यवीर, देवर विजयवीर, सास सरोज व ससुर राजवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डिडौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।