क्रिकेटर शमी के गांव में ग्रामीण स्टेडियम निर्माण को मिली स्वीकृति
अमरोहा में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव में 16 बीघा जमीन पर ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम बनाने की अनुमति मिल गई है। प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिली है और निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था का चयन...
अमरोहा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव में 16 बीघा जमीन पर ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम बनने का रास्ता साफ हो गया है। जिले से भेजे गए प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिल गई है। निर्माण में लिए कार्यदायी संस्था का चयन कर दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. (पैकफेड) द्वारा ग्रामीण स्टेडियम व ओपन जिम का निर्माण कराया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार क्रिकेट विश्व कप में मोहम्मद शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस बाबत घोषणा की थी। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा के मुताबिक निर्माण कार्य के लिए नक्शा तैयार कर लिया गया है। धनराशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।