नाले में मिला चार दिन से लापता महिला का शव
Amroha News - अमरोहा में चार दिन से लापता महिला अफरोज जहां का शव वासुदेव मार्ग पर एक नाले में मिला। महिला मानसिक विकार से ग्रसित थी और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोई आरोप...
अमरोहा। चार दिन से लापता महिला का शव शहर में वासुदेव मार्ग पर नाले में पड़ा मिला। मृतका विक्षिप्त थी, गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद से परिजन तलाश कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और बाद में मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की ओर से किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा दरबार निवासी अफरोज जहां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस के मुताबिक करीब 30 साल पहले उनकी शादी भी हुई थी लेकिन कुछ महीने बाद ही ससुराल में विवाद होने पर वह मायके आ गई थीं। अफरोज जहां तभी से मायके में रहती थीं। परिजन रूहानी इलाज भी करा रहे थे। बीती 19 दिसंबर को अफरोज जहां घर से निकल गई थीं। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद शहर कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तलाश के बीच सोमवार शाम वासुदेव मार्ग स्थित मोहल्ला छतरीवाला बाग में जटी वन की ओर जाने वाले रास्ते के नाले में एक महिला का शव पड़ा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला। बाद में महिला की पहचान अफरोज जहां के रूप में हुई। सूचना पर मृतका के परिजन भी आ गए। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि तहरीर पर 21 दिसंबर को मृतका को गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। तभी से परिजनों संग मिलकर तलाश जारी थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे जांच व कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।