Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMissing Teen Found After 6 Years in Delhi Now Living Happily with Husband and Daughter

जिस बेटी को मान लिया था मुर्दा, दिल्ली में पति और बेटे के साथ गुजार रही थी जिंदगी जिस बेटी को मान लिया मृत वह दिल्ली में पति और बेटे के साथ गुजार रही थी जिंदगी

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। रजबपुर क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने छह साल बाद दिल्ली से बरामद किया। एएचटीयू टीम जब उस तक पहुंची तो वह दो साल की बेटी व

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 20 March 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
जिस बेटी को मान लिया था  मुर्दा, दिल्ली में पति और बेटे के साथ गुजार रही थी जिंदगी  जिस बेटी को मान लिया मृत वह दिल्ली में पति और बेटे के साथ गुजार रही थी जिंदगी

रजबपुर क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने छह साल बाद दिल्ली से बरामद किया। एएचटीयू टीम जब उस तक पहुंची तो वह दो साल की बेटी व पति के साथ खुशी से जिंदगी गुजारती हुई मिली। बुधवार को अमरोहा लाकर उसे अदालत में पेश कर बयान दर्ज कराए गए। वहीं छह साल बाद बेटी के मिलने पर परिजनों में खुशी है। उन्हें बेटी के वापस मिलने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले एक किसान की 16 साल की बेटी फरवरी 2019 में अचानक घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था। पहले तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा तरमीम कर लिया था। छह साल के भीतर पुलिस व परिजन किशोरी को तलाश कर थक चुके थे। परिजनों ने बेटी को मृत मान कर उसके लौटने की उम्मीद छोड़ दी थी। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। हैरानी की बात ये है कि इन छह साल में 12 विवेचक बदल गए लेकिन एक की भी दिलचस्पी किशोरी की बरामदगी में दिखाई नहीं दी। मौजूदा एसपी अमित कुमार आनंद ने मामले को गंभीरता से लिया व एएचटीयू थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक रमेश सहरावत को किशोरी की बरामदगी के संबंध में निर्देश दिए। लिहाजा थाना पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब एक महीने बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई। किशोरी को दिल्ली से बरामद कर लिया गया। लेकिन अब किशोरी बालिग हो चुकी है और दिल्ली में पति व दो साल की बेटी के साथ रह रही थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता के बयान अदालत में दर्ज कराए गए हैं। घर से लापता होने को लेकर उसने अहम जानकारी दी है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें