Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाMissing Farmer s Daughter Found in Ludhiana Train Station Handed Over to NGO

लुधियाना में स्टेशन पर घूमती मिली किसान की बेटी

एक किसान की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी और लुधियाना स्टेशन पर ट्रेन से पहुंची। वहां ड्यूटी पर तैनात फौजी ने उसे देखा और एक संस्था को सुपुर्द कर दिया। परिजनों को सूचना दी गई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 4 Nov 2024 06:00 PM
share Share

संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुई किसान की बेटी ट्रेन में बैठकर पंजाब के लुधियाना पहुंच गई। रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे फौजी ने उसे संदिग्ध हालत में घूमते हुए देख वहीं की एक संस्था को सुपुर्द कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन लुधियाना रवाना हो गए हैं। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की बेटी घर से लापता हो गई थी। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी। रविवार दोपहर वह ट्रेन में बैठकर पंजाब के लुधियाना में उतर गई। ड्यूटी पर तैनात एक फौजी ने युवती को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देख बात की। जानकारी जुटाने के बाद फौजी ने युवती को वहां की एक संस्था की सुपुदर्गी में दे दिया। संस्था पदाधिकारियों ने अमरोहा पुलिस से संपर्क कर युवती के मिलने की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें