रसोइया एकता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Amroha News - मंडी धनौरा। राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के बैनर तले बुधवार को रसोइयों ने तहसील मुख्यालय पर मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। मानदेय बढ़ान
राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के बैनर तले बुधवार को रसोइयों ने तहसील मुख्यालय पर मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। मानदेय बढ़ाने समेत नौ सूत्रीय मांगों को उठाया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की हर वर्ष नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया की जाती है, जिसे समाप्त किया जाना चाहिए। वर्तमान समय में चल रही चयन प्रक्रिया में पिछले सत्र में कार्यरत रसोइयों का ही नए सत्र के लिए चयन किया जाना चाहिए। मिड-डे-मील योजना की ठेकेदारी रोकने, वर्तमान में बढ़ती महंगाई के चलते 10 हजार रुपये प्रति माह मानदेय देने व पांच लाख रुपये का बीमा करने की मांग भी की गई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कटारिया, जिलाध्यक्ष कुसुम देवी, कृष्ण कुमार, नेहा वर्मा, पिंकी देवी, विकास, राकेश, गुलशन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।