Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMid-Day Meal Cooks Protest for Increased Pay and Job Security

रसोइया एकता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Amroha News - मंडी धनौरा। राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के बैनर तले रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। मानदेय बढ़ाने सम

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 10 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के बैनर तले रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। मानदेय बढ़ाने समेत नौ सूत्रीय मांगों से जुड़ा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शुक्रवार दोपहर प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील बनाने वाले रसोइया तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। यहां अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की हर वर्ष नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया की जाती है, जिसे समाप्त किया जाना चाहिए। वर्तमान समय में चल रही चयन प्रक्रिया में पिछले सत्र में कार्यरत रसोइयों का ही नए सत्र के लिए चयन करने की वकालत की। इसके अलावा मिड-डे-मील योजना में ठेकेदारी रोकने, बढ़ती महंगाई के मद्देनजर 10 हजार रुपये प्रति माह मानदेय देने व पांच लाख रुपये का बीमा कराने की मांग की गई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कटारिया, जिलाध्यक्ष कुसुम देवी, नेहा वर्मा, कृष्ण कुमार, पिंकी देवी, शहनाज आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें