माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मचारी रकम लेकर गायबं
Amroha News - मंडी धनौरा। स्थानीय एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत फील्ड कर्मचारी क्षेत्र से वसूली गई डेढ़ लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार

स्थानीय एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत फील्ड कर्मचारी क्षेत्र से वसूली गई डेढ़ लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार थाना रोड पर एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी संचालित है। कंपनी क्षेत्र में समूहों को ऋण वितरण करती है। स्थानीय शाखा पर मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के गांव नानू निवासी शहनवाज शाखा प्रबंधक के रूप में तैनात हैं। इसके अलावा आयुष निवासी गांव तीतरवाला थाना मंडावर जिला बिजनौर फील्ड कर्मचारी के पद पर तैनात है। आरोप है कि बीती दो अप्रैल को आयुष नौगावा सादात के पांच गांवों में 62 खाता धारकों से 1,61,577 रुपये वसूल कर गायब हो गया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। इस बावत एसपी स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।